/sootr/media/post_banners/8870a6299ad752133cc8d278b7d35228e579eea6ca68b1ae1080f94c33e29b6f.png)
खंडवा. अन्न की बर्बादी रोकने और स्वच्छता का संदेश देने की सोच के साथ खंडवा में एक अनूठा आयोजन हुआ है। जीरो वेस्ट (Zero Waste wedding) की थीम पर आयोजित शहर के पहले विवाह समारोह में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single use plastic) का भी बहिष्कार किया गया। अब इस अनूठे आयोजन की हर ओर तारीफ हो रही है। नगर निगम खंडवा (Muncipal corporation khandwa) स्वच्छ सर्वेक्षण- 2022 (clean survey 2022) की तैयारियों में जुटा हुआ है। नंबर वन आने की कोशिश में प्रशासन इस तरह के इनोवेशन कर रहा है।
प्लास्टिक की जगह ये यूज किया
इसी के तहत खंडवा में जीरो वेस्ट इवेंट हुआ। जहां सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार किया गया। मैरिज में स्टील और चीनी के बर्तनों का इस्तेमाल किया गया। खास बात ये रही कि चाय और कॉफी के डिस्पोजल की जगह मिट्टी के कुल्हड़ का यूज किया गया। गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में खंडवा को देश में 20वां और मध्यप्रदेश में पांचवा स्थान मिला था। अब इसी रैंकिंग को सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
न्यू वेडिंग कपल को ये तोहफा दिया
जीरो वेस्ट इवेंट में भोजन बर्बाद न जाए इसके लिए ग्रीन कंपोस्ट बिन भी रखे गए। साथ ही स्वच्छता का संदेश वाले बैनर सेल्फी स्टैंड लगाकर सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने के लिए स्वच्छता का संदेश दिया गया। नगर निगम की टीम ने न्यू मैरिड कपल को ग्रीन कंपोस्ट बिन भी उपहार में दिया गया। जीरो वेस्ट इवेंट्स का आयोजन करने वालों का कहना है कि स्वच्छता सभी के सहयोग से आएगी। सभी को सामूहिक प्रयास करना जरूरी है।
स्वच्छता की रैकिंग सुधारने की प्रयास
खण्डवा निगमायुक्त सविता प्रधान ने बताया कि हम सिर्फ रैंकिंग को सुधारने के लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं, बल्कि स्वच्छता को लोगों की आदत बनाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। समझाइश के साथ ही सख्ती करके खंडवा को स्वच्छता में नंबर वन बनाएंगे। वहीं. इवेंट मैनेजर रितेश कपूर ने कहा कि नगर निगम स्वच्छता के लिए प्रयास कर रहा है तो सोचा कि हम भी इस तरह के इवेंट करें।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube